जब भी मैं कोई वेबसाइट खोलता हूँ तो वो अक्सर अंग्रेजी भाषा में ही खुलती है ( मेरे फेसबुक और जीमेल के अलावा ) :P !!
वैसे मुझे निजी वेबसाइटों से ज्यादा मतलब नहीं है और उन पर मेरा अधिकार भी नहीं है , पर हमारे देश की भी सभी सरकारी वेबसाइटे अंग्रेजी में ही खुलती है और इससे मुझे थोड़ी समस्या है , क्युकि हमारे देश की राजभाषा हिंदी है और सहचर भाषा के रूप में ही अंग्रेजी को मान्यता है ! इसलिए मेरा मानना ये है कि सभी सरकारी वेबसाइट मूलतः हिंदी में खुलनी चाहिए और फिर उन्हें अंग्रेजी या अन्य भारतीय भाषाओं में खोलने का विकल्प होना चाहिए |
वैकल्पिक तौर पर कुछ सरकारी वेबसाइटों को आप हिंदी में देख सकते है , पर उसका उनका हाल इतना बुरा होता है कि अगर टीम बर्नर ली को पता चल जाए तो वेबसाइट के आविष्कार को अपनी जुर्म मान कर प्राण त्याग देंगे ! वैसे उदहारण के तौर पर आप राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की वेबसाइट देख सकते है , जो हिंदी शीर्षक रख कर अंग्रेजी में लिखती है , आधे से ज्यादा सूची ( मेनू ) अंग्रेजी में ही है |
यही सब बेहाल देख कर प्रश्न ले कर मैं सूचना के अधिकार के माध्यम से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र पहुँच गया |
१ . क्या ऐसा कोई प्रावधान है जिसके कारण सभी वेबसाइट अंग्रेजी में ही खुलती है , अगर है तो कृपया उसका आदेश पत्र दे |
२. क्या आप मुझे उन सभी वेबसाइटों के नाम दे सकते है जो आपके द्वारा बनायीं गयी है और संचालित की जाती है ? साथ ही मुझे यह भी सूचना दे कि वह सभी वेबसाइट कौन कौन सी भाषा में उपलब्ध है
३. क्या आप मुझे उन सभी प्रमाण - पत्रों ( कार्डो ) की सूची दे सकते है जिन्हें आपका केंद्र बनाता है , और वह सभी किन भाषाओं में उपलब्ध है |
4. क्या आपके केंद्र को अंग्रेजी में बनी वेबसाइटों का स्वदेशी भाषो में अनुवाद करने के लिए अलग से पैसा मिलता है , अगर हां तो कृपया उन धन राशि और उसके खर्च के बारे में जानकारी दे |
मेरे इन चार प्रश्नों का बड़ी ही सरलता से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने जवाब दिया ,
उनके उत्तर की प्रतिलिपि संलग्न है कृपया पढ़े और ठहाको से अपने रविवार को और मजेदार बनाए !! :D :D :D
वैसे मुझे निजी वेबसाइटों से ज्यादा मतलब नहीं है और उन पर मेरा अधिकार भी नहीं है , पर हमारे देश की भी सभी सरकारी वेबसाइटे अंग्रेजी में ही खुलती है और इससे मुझे थोड़ी समस्या है , क्युकि हमारे देश की राजभाषा हिंदी है और सहचर भाषा के रूप में ही अंग्रेजी को मान्यता है ! इसलिए मेरा मानना ये है कि सभी सरकारी वेबसाइट मूलतः हिंदी में खुलनी चाहिए और फिर उन्हें अंग्रेजी या अन्य भारतीय भाषाओं में खोलने का विकल्प होना चाहिए |
वैकल्पिक तौर पर कुछ सरकारी वेबसाइटों को आप हिंदी में देख सकते है , पर उसका उनका हाल इतना बुरा होता है कि अगर टीम बर्नर ली को पता चल जाए तो वेबसाइट के आविष्कार को अपनी जुर्म मान कर प्राण त्याग देंगे ! वैसे उदहारण के तौर पर आप राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र की वेबसाइट देख सकते है , जो हिंदी शीर्षक रख कर अंग्रेजी में लिखती है , आधे से ज्यादा सूची ( मेनू ) अंग्रेजी में ही है |
http://www.nic.in/hi/node/41 ( २० जुलाई २०१४ ) |
१ . क्या ऐसा कोई प्रावधान है जिसके कारण सभी वेबसाइट अंग्रेजी में ही खुलती है , अगर है तो कृपया उसका आदेश पत्र दे |
२. क्या आप मुझे उन सभी वेबसाइटों के नाम दे सकते है जो आपके द्वारा बनायीं गयी है और संचालित की जाती है ? साथ ही मुझे यह भी सूचना दे कि वह सभी वेबसाइट कौन कौन सी भाषा में उपलब्ध है
३. क्या आप मुझे उन सभी प्रमाण - पत्रों ( कार्डो ) की सूची दे सकते है जिन्हें आपका केंद्र बनाता है , और वह सभी किन भाषाओं में उपलब्ध है |
4. क्या आपके केंद्र को अंग्रेजी में बनी वेबसाइटों का स्वदेशी भाषो में अनुवाद करने के लिए अलग से पैसा मिलता है , अगर हां तो कृपया उन धन राशि और उसके खर्च के बारे में जानकारी दे |
मेरे इन चार प्रश्नों का बड़ी ही सरलता से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने जवाब दिया ,
उनके उत्तर की प्रतिलिपि संलग्न है कृपया पढ़े और ठहाको से अपने रविवार को और मजेदार बनाए !! :D :D :D
हो सकता है के मेरे प्रश्नों की संरचना के कारण उन्हें प्रश्नों के घूमे हुए उत्तर देने का अवसर मिल गया हो पर बकरे की माँ कब तक खैर मानाएगी ! वैसे अगली कार्यवाही मैंने तय कर ली है , और आप सभी तैयार रहे सभी सरकारी वेबसाइटों को हिंदी में देखने के लिए !!