माना के रस्म हैं प्यार में दिल दुखाने की ,
पर दिल चकनाचूर कर देना कहाँ का उसूल है ,
वफ़ा करने वाले को ठुकरा कर जाना हो तो जाओ ,
मगर बेवफा से दिल लगना , ये कहाँ का दस्तूर है
पर दिल चकनाचूर कर देना कहाँ का उसूल है ,
वफ़ा करने वाले को ठुकरा कर जाना हो तो जाओ ,
मगर बेवफा से दिल लगना , ये कहाँ का दस्तूर है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अच्छा लगा तो बताओ , नहीं जमा तो भी बता दो यार !