तुम नही बोलोगी, मै नही बोलूगा
मै नही बोलूगा , तुम नही बोलोगी ।
और टूट जायेंगे हमारे वादे, हमारे सपने , हमारे रिश्ते ,
और रह जायेंगे , हमारे किस्से हमारी बाते , करवट बदलती राते ।
तुम नहीं बोलोगी , मैं नहीं बोलूँगा
मैं नहीं बोलूँगा , तुम नहीं बोलोगी
और थम जायेंगी हमारी मुस्कुराहटें , हमारी चाहतें और दिल की धडकने
और आ जायेगी आँखों में नफरतें और यादो
में सलवटे !
तुम नहीं बोलोगी , मैं नहीं बोलूँगा
मैं नहीं बोलूँगा , तुम नहीं बोलोगी ..