इतना प्यार !!



तुम्हारी आँखे खूबसूरत बहुत है ,
पर अगर नही भी होती ,
तो भी मैं तुम से इतना ही प्यार करता |

बाते तुम्हारी दिन बना देती है ,
पर अगर दिन बिगाड़ भी देती ,
तो भी मैं तुम से इतना ही प्यार करता |

हम साथ अच्छे लगते है  ,
ये मैं नहीं ,  सभी कहते है  ,
पर अगर हम बुरे भी लगते
तो भी मैं तुम से इतना ही प्यार करता |

हम अलग हुए , तुम चली गयी,
पर मुझे देख कर तुम रुक भी जाती ,
तो भी मैं तुम से इतना ही प्यार करता |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अच्छा लगा तो बताओ , नहीं जमा तो भी बता दो यार !