अब सलमान न आयेंगे



सलमान खान को पांच साल की जेल हुई तो सोशल मीडिया में हंगामा मच गया , सलमान खान के प्रसंशक दुःखी हो गए तो वही वो लोग जो बड़ी हस्तियों को सुर्खियों में देखना पसंद करते है वो खुश भी हुए | मैं भी सलमान खान प्रशंसक हूँ पर मुझे सलमान खान के लिए कोई दुःख नहीं है क्युकि वो अपराधी साबित हुए है , मुझे ज्यादा दुःख समाज के उन लोगो के लिए है जिन्हें सलमान खान मुसीबतों से निकालते थे |

पैसा काफी बड़ी चीज़ और इसकी कीमत तब समझ आती है जब दिहाड़ी मजदूर  से डॉक्टर  उसके बच्चे की जान बचाने के लिए लाखो रुपये की मांग करता है या फिर  जब एक गरीब बच्चे को  घर चलाने के लिए उसकी माँ मजबूरन भीख माँगने को कहती है | हालाकि पैसे कि कमी सबके पास नहीं है , भारत में सबसे धनी 1% प्रतिशत लोगो के पास इतना पैसा है जितना कि देश में रहने वाले निम्न 48.7% प्रतिशत लोगो के पास है | लेकिन कितने अमीरों को गरीब जनता की फ़िक्र है , कितनी ऐसी हस्तियाँ है जो अपनी कमाई का 1% प्रतिशत भी दान करते है सलमान है जो हर साल अपनी कमाई का सत्तर से अस्सी प्रतिशत दान करते है , सलमान की कमाई का सत्तर से अस्सी प्रतिशत इतना ज्यादा है कि हज़ारो रोते चेहरों पर मुस्कान आ सके , सैकड़ो बर्बाद होती ज़िन्दगी दोबारा आबाद हो सके |

सलमान खान अगर जेल जाते है तो उनकी कमाई ख़त्म हो जायेगी जिससे कि हज़ारो-सैकड़ो जरूरतमंद लोग फिर मुसीबत में पड़ जायेगे और इस बार उन्हें कोई निकालने नहीं आएगा , जो लोग सलमान के जेल जाने के फैसले से खुश है वो मुहं मोड़ के निकल लेंगे ,ध्यान भी नहीं देंगे  , मैं इन्ही सैकड़ो-हज़ारो के लिए दुःखी हूँ !

सिर्फ पैसो से ही नहीं सलमान लगातार रक्तदान करते रहे है , अनाथ बच्चो से मिलकर उन्हें खुश करते रहे है ! अपने प्रसंशको को अच्छे काम करने की सलाह देते रहे है , अपनी खुद की "बोन मैरो" दान करके लोगो को जागरूक करते रहे है | सलमान अपनी फिल्मो में नकारात्मक किरदार सिर्फ इसलिए नहीं करते कि कही उनसे कोई प्रशंसक कुछ गलत ना सीख ले |

लेकिन प्रश्न उठता है कि अगर कोई दान-पुण्य वाला व्यक्ति कोई अपराध करे तो उसे छोड़ दे ? ये तो उस व्यक्ति के खिलाफ होगा जो उस अपराध का भोगी था  !
थोडा विचार करने पर ये समझ आता है कि सलमान खान का मामला थोडा अलग है , न्यायलय के अनुसार सलमान का अपराध है कि वो बिना लाइसेंस के शराब पी कर गाडी चला रहे तो और अनजाने में उन्होंने गाडी फूटपाथ पर चढ़ा दी जिससे एक आदमी मारा गया और चार लोग घायल हो गए |

इससे ये समझ आता है कि ये जानबूझ कर नही किया गया था , एक गलती थी जो किसी से भी हो सकती थी | दिल्ली -बम्बई जैसे शहर में तो अक्सर ही रात में आप शराब पिए लोगो को गाडी चलाते पाएंगे , उम्मीदन आपने भी कभी न कभी शराब पी कर गाडी चालाई होगी बस आप सलमान की तरह बदकिस्मत नहीं थे कि गाडी उस जगह फूटपाथ पर चढ़ा दे जहा कुछ लोग सो रहे हो !

लेकिन सलमान को माफ़ किया तो भी इन्साफ नहीं होगा और जेल भेज दिया तो भी सैकड़ो-हज़ारो की ज़िन्दगी खराब हो जायेगी , शायद कुछ अपनी ज़िन्दगी भी पैसो की कमी के कारण खो दे !  वैसे भारत में हर साल लगभग पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती है जिसमे लगभग १ लाख लोग अपनी जान गँवा देते है , इस हिसाब से 2002 से अब तक लगभग 65 लाख दुर्घटनाएं हुयी है लेकिन आप कितनो के बारे में जानते है या सोचते है



लेकिन ये फैसला महत्वपूर्ण है , मेरे ख्याल से  न्यायालय को किसी ऐसे उपाय और न्याय के साथ सामने आना चाहिए जिससे सलमान को सजा भी मिल जाए और सलमान के दान करने का काम भी चलता रहे जिससे वो सैकड़ो-हज़ारो लोग नई मुस्कुराती जिंदगी पा सके और दूसरी बात न्यायलय को वो फैसला भी लाना चाहिए जिससे कि कोई दूसरा सलमान खान न बने |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अच्छा लगा तो बताओ , नहीं जमा तो भी बता दो यार !