जब चेहरे पर मेरे
उसकी निगाह पड़ी थी
आँखे मूँद ,
मैंने भी चैन की सांस भरी थी
एक-दो पल को
सुकून बड़ा आया था
शीतल स्पर्श से उसके
हृदय लहू दुगना लाया था !
उसकी निगाह पड़ी थी
आँखे मूँद ,
मैंने भी चैन की सांस भरी थी
एक-दो पल को
सुकून बड़ा आया था
शीतल स्पर्श से उसके
हृदय लहू दुगना लाया था !
अब याद नहीं आखिर
उसको कब देखा था,
जो हर दिन का साथी था
वो अब जैसे अनदेखा था !
उसको कब देखा था,
जो हर दिन का साथी था
वो अब जैसे अनदेखा था !
हर रात, एक ही बात
ठान कर मैं सोता हूँ
कल फिर देखूँगा उसको
यह सोच विकल होता हूँ
ठान कर मैं सोता हूँ
कल फिर देखूँगा उसको
यह सोच विकल होता हूँ
पर कहाँ कोई
आलस की बाधा तोड सका है
नींद में सोया - स्वप्न में खोया
कहाँ सफलता जोड़ सका है
आलस की बाधा तोड सका है
नींद में सोया - स्वप्न में खोया
कहाँ सफलता जोड़ सका है
सुबह खो गई मेरी
और दुश्मन रात हुई
नौ-दस से पहले कहाँ
मेरे दिन की शुरुआत हुई है !
और दुश्मन रात हुई
नौ-दस से पहले कहाँ
मेरे दिन की शुरुआत हुई है !
न जाने उगता सूरज
अब कब देख सकूंगा
शीतल स्पर्श को
अपने तन से
अब कब भेदूंगा
अब कब देख सकूंगा
शीतल स्पर्श को
अपने तन से
अब कब भेदूंगा
बस याद है
जब चेहरे पर मेरे
उसकी निगाह पड़ी थी
आँखे मूँद ,
मैंने भी चैन की सांस भरी थी !
जब चेहरे पर मेरे
उसकी निगाह पड़ी थी
आँखे मूँद ,
मैंने भी चैन की सांस भरी थी !