दिए-बाती की तरह
इश्क़ की लौ जलाए रखना।
हर पल ,हर घड़ी
दिल में जगह बनाए रखना ।
सात फेरो से,
सात जन्मो का नाता है ये,
दोस्त बनकर
ज़िंदगी में ख़ुशबू बनाए रखना ।
और सबसे ज़रूरी ऐ मेरे दोस्त ,
घर में शांति चाहिए तो,
यूँ ही नज़रे झुकाए रखना !
विवाह के वर्षगाँठ की शुभकामनाएँ ।।