हिन्दी ही तो है जो हिन्द को जोडती है ,
- एक तमिल संगीत निर्देशक, पंजाबी
गायक से हिन्दी में गाना गवा के ही तो ऑस्कर लाता है !
- एक गुजरात का नेता, अरुणाचल
में भी लोगो से हिंदी में ही तो बात कर पता है!
- तेलगु वाला बाहुबली भी तो हिन्दी बोल कर ही तीन सौ
करोड़ कमाता है !
फिर क्यों शहरी युवा हिंदी बोलने में शर्माता है ?
पचपन और पैसठ में फंस जाता है ?
फोन और फेसबुक अंग्रेजी में ही चलता है ?
अपनी पहचान से जुडो भाई ,
अच्छी हिंदी बोलो , अच्छी हिंदी लिखो भाई ,
हिन्द मेरी पहचान , हिन्दी मेरा अभिमान !
जय हिन्द , जय हिंदी !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अच्छा लगा तो बताओ , नहीं जमा तो भी बता दो यार !