मुस्कुराते कम है

उलझने 

सुलझने का नाम नहीं लेती, 

और कोई कहता है 

कि हम मुस्कुराते कम है !


हर शाम

बदनाम कर जाती है,

और कोई कहता है 

कि हम मुस्कुराते कम है !


असमंजस

कभी समंजस नहीं आने देता,

और कोई कहता है 

कि हम मुस्कुराते कम है !



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अच्छा लगा तो बताओ , नहीं जमा तो भी बता दो यार !