तू भी जाने , जानू मैं भी




टूटे रिश्ते , बिखरे छलके
आंसू मेरे , पलकों से तेरे |
तू भी जाने , जानू मैं भी
ढल गए है वो सवेरे |

सांसें ख़ुशी की , थम रही है
झोकें से आये गम के अँधेरे
पल वो अपना , कल हुआ है
अब तुम अकेले , अब हम अकेले |

तू भी जाने , जानू मैं भी
ढल गए है वो सवेरे |

आँखे मूंदें , खौफ में है ,
कही उड़ ना जाए, ख्वाब तेरे |
चुप कराते,  दिल को अपने
जो रट रहा बस नाम तेरे ||

तू भी जाने , जानू मैं भी
ढल गए है वो सवेरे |

1 टिप्पणी:

अच्छा लगा तो बताओ , नहीं जमा तो भी बता दो यार !