बिकने लगे जब प्यार तो एक भेज देना ख़त मुझे ,
उस नीलामी में बोली वो महंगी मैं लगाने आऊंगा.
मत पूछना कि दाम इतना ज्यादा क्यों देने लगा
बस जान लेना कि दिल है मेरा, बस वो ही लेने आया हूँ..!!
उस नीलामी में बोली वो महंगी मैं लगाने आऊंगा.
मत पूछना कि दाम इतना ज्यादा क्यों देने लगा
बस जान लेना कि दिल है मेरा, बस वो ही लेने आया हूँ..!!