इंतज़ार करवाना आदत पुरानी है तुम्हारी,
उसके बाद भी न आना तुमने अब सीखा है ,
जलाया तो पहले भी करती थी गैरो से बतिया कर हमे ,
बस, जले पर नमक लगाना अब सीखा है !!
छोटी बातो पे रूठा करते थे हम पहले भी ,
पर खुद को खुद ही मनाना हमने अब सीखा है ,
याद तो पहले भी करता था दिल तुमको ,
पर इसको खुद ही चुप कराना हमने अब सीखा है ||
झूठ को सच बताती थी पहले भी तुम मुझसे ,
बस मेरी झूठी कसमे खाना , तुमने अब सीखा है ,
पीया तो पहले भी किया करते थे हम गम में तेरे ,
बस , नशे में आंसू बहाना हमने अब सीखा है |
उसके बाद भी न आना तुमने अब सीखा है ,
जलाया तो पहले भी करती थी गैरो से बतिया कर हमे ,
बस, जले पर नमक लगाना अब सीखा है !!
छोटी बातो पे रूठा करते थे हम पहले भी ,
पर खुद को खुद ही मनाना हमने अब सीखा है ,
याद तो पहले भी करता था दिल तुमको ,
पर इसको खुद ही चुप कराना हमने अब सीखा है ||
झूठ को सच बताती थी पहले भी तुम मुझसे ,
बस मेरी झूठी कसमे खाना , तुमने अब सीखा है ,
पीया तो पहले भी किया करते थे हम गम में तेरे ,
बस , नशे में आंसू बहाना हमने अब सीखा है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अच्छा लगा तो बताओ , नहीं जमा तो भी बता दो यार !