हिंदी बोलो
हिन्दी ही तो है जो हिन्द को जोडती है ,
- एक तमिल संगीत निर्देशक, पंजाबी
गायक से हिन्दी में गाना गवा के ही तो ऑस्कर लाता है !
- एक गुजरात का नेता, अरुणाचल
में भी लोगो से हिंदी में ही तो बात कर पता है!
- तेलगु वाला बाहुबली भी तो हिन्दी बोल कर ही तीन सौ
करोड़ कमाता है !
फिर क्यों शहरी युवा हिंदी बोलने में शर्माता है ?
पचपन और पैसठ में फंस जाता है ?
फोन और फेसबुक अंग्रेजी में ही चलता है ?
अपनी पहचान से जुडो भाई ,
अच्छी हिंदी बोलो , अच्छी हिंदी लिखो भाई ,
हिन्द मेरी पहचान , हिन्दी मेरा अभिमान !
जय हिन्द , जय हिंदी !
तुम्हारे चेहरे पर
तुम्हारे चेहरे पर
मेरी नज़र होगी उम्र भर ,
याद है न , तेरी आँखों में किसका
चेहरा नज़र आता है हमसफ़र ।
.
न साँस ,न दर्द ,न आँसू
न सुबह, न ही पहर
फिर जा रही हो तुम
और मैं फिर गया ठहर !
.
चार पल साथ थे
फिर क्यूँ ये ज़िंदगी भर का ग़म
इस बार बिछड़े तो क्या
पर मिलेंगे हम अगले जनम ।
मेरी नज़र होगी उम्र भर ,
याद है न , तेरी आँखों में किसका
चेहरा नज़र आता है हमसफ़र ।
.
न साँस ,न दर्द ,न आँसू
न सुबह, न ही पहर
फिर जा रही हो तुम
और मैं फिर गया ठहर !
.
चार पल साथ थे
फिर क्यूँ ये ज़िंदगी भर का ग़म
इस बार बिछड़े तो क्या
पर मिलेंगे हम अगले जनम ।
अजीब दोगले लोग है !
कल बकरीद है और मेरा फेसबुक 'इस बकरीद , मिटटी के बकरे काटो ' वाले तमाम लेखो और चित्रों से भर गया है | ट्विटर पर #BloodLessEid जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है !
हमारे देश के लोग भी अजीब है , होली आती है तो हंगामा मचाना शुरू कर देते है कि पानी मत बर्बाद करो सूखे रंगों से खेलो | दिवाली में सारे बुद्धिजीवियों को पर्यावरण और वायु प्रदुषण की याद आ जाती है , इस दिवाली पटाखे नहीं जालायेंगे वाले प्रचारों से कान पक जाते है !
बकरे तो वैसे भी रोज़ कट रहे है , जो लोग मासाहारी है वो त्योहार पर बकरे ही खायेंगे इसमें कौन सी नयी बात है | मुझे नहीं लगता कि जितने बकरे नए साल और अन्य ख़ुशी के मौके पर कटते है उससे बहुत ज्यादा बकरे बकरीद पर कटेंगे ! तो फिर विरोध किस बात का ? त्योहार को उसके स्वरुप में मनाने का या सच में ही लोग पशु और पर्यावरण प्रेमी है ?
जितने लोग ये नसीहत दे रहे है कि बकरे मत काटो , लगभग सभी के पास चमड़े के दो जूते तो होंगे जिसे वो शान से "Pure Leather" कह के शान बघारते होंगे ! अपनी महंगी गाडियों में "Leather Seatcover" लगाने के लिए हज़ारो खर्च करते होंगे , तो बकरीद में बकरा कट गया तो इसमें क्यों हो हल्ला मच रहा है ?
ठीक ऐसे ही दिवाली पर, जितने बुद्धिजीवी वायु प्रदुषण का शोर मचाते है सबके पास दो -दो तीन -तीन गाडिया होंगी जिसे वो धडल्ले से चलाते है , तब क्यों नहीं ख्याल आता प्रदुषण का ,तब क्यों नहीं चलते बसों और रेलों में ? घर में सबके AC चौबीस घंटा चलता होगा पर तब ख्याल नहीं आता इनको ! सच में पर्यावरण से प्यार है तो कम करो डीज़ल पेट्रोल फूकना, पेड़ लगाओ और बुद्धि लगाओ !
अगर सच में पशु प्रेम है , तो मांसाहार छोड़ो , चमड़े की चीज़े खरीदना छोड़ो ,और नहीं है तो ढोंग रचाना बंद करो !
बकरे तो वैसे भी रोज़ कट रहे है , जो लोग मासाहारी है वो त्योहार पर बकरे ही खायेंगे इसमें कौन सी नयी बात है | मुझे नहीं लगता कि जितने बकरे नए साल और अन्य ख़ुशी के मौके पर कटते है उससे बहुत ज्यादा बकरे बकरीद पर कटेंगे ! तो फिर विरोध किस बात का ? त्योहार को उसके स्वरुप में मनाने का या सच में ही लोग पशु और पर्यावरण प्रेमी है ?
जितने लोग ये नसीहत दे रहे है कि बकरे मत काटो , लगभग सभी के पास चमड़े के दो जूते तो होंगे जिसे वो शान से "Pure Leather" कह के शान बघारते होंगे ! अपनी महंगी गाडियों में "Leather Seatcover" लगाने के लिए हज़ारो खर्च करते होंगे , तो बकरीद में बकरा कट गया तो इसमें क्यों हो हल्ला मच रहा है ?
ठीक ऐसे ही दिवाली पर, जितने बुद्धिजीवी वायु प्रदुषण का शोर मचाते है सबके पास दो -दो तीन -तीन गाडिया होंगी जिसे वो धडल्ले से चलाते है , तब क्यों नहीं ख्याल आता प्रदुषण का ,तब क्यों नहीं चलते बसों और रेलों में ? घर में सबके AC चौबीस घंटा चलता होगा पर तब ख्याल नहीं आता इनको ! सच में पर्यावरण से प्यार है तो कम करो डीज़ल पेट्रोल फूकना, पेड़ लगाओ और बुद्धि लगाओ !
अगर सच में पशु प्रेम है , तो मांसाहार छोड़ो , चमड़े की चीज़े खरीदना छोड़ो ,और नहीं है तो ढोंग रचाना बंद करो !
अब सलमान न आयेंगे
सलमान खान को पांच
साल की जेल हुई तो सोशल मीडिया में हंगामा मच गया ,
सलमान खान के प्रसंशक
दुःखी हो गए तो वही वो लोग जो बड़ी हस्तियों को सुर्खियों में देखना पसंद करते है
वो खुश भी हुए | मैं भी सलमान खान प्रशंसक हूँ पर मुझे सलमान खान के लिए
कोई दुःख नहीं है क्युकि वो अपराधी साबित हुए है ,
मुझे ज्यादा दुःख समाज के
उन लोगो के लिए है जिन्हें सलमान खान मुसीबतों से निकालते थे |
पैसा काफी बड़ी चीज़
और इसकी कीमत तब समझ आती है जब दिहाड़ी मजदूर
से डॉक्टर उसके बच्चे की जान बचाने
के लिए लाखो रुपये की मांग करता है या फिर
जब एक गरीब बच्चे को घर चलाने के
लिए उसकी माँ मजबूरन भीख माँगने को कहती है |
हालाकि पैसे कि कमी सबके
पास नहीं है , भारत में सबसे धनी 1% प्रतिशत लोगो के पास इतना पैसा है जितना
कि देश में रहने वाले निम्न 48.7% प्रतिशत लोगो के पास है | लेकिन
कितने अमीरों को गरीब जनता की फ़िक्र है ,
कितनी ऐसी हस्तियाँ है जो
अपनी कमाई का 1% प्रतिशत भी दान करते है ? सलमान है जो हर साल अपनी कमाई का सत्तर से
अस्सी प्रतिशत दान करते है , सलमान की कमाई का सत्तर से अस्सी प्रतिशत
इतना ज्यादा है कि हज़ारो रोते चेहरों पर मुस्कान आ सके , सैकड़ो
बर्बाद होती ज़िन्दगी दोबारा आबाद हो सके |
सलमान खान अगर जेल
जाते है तो उनकी कमाई ख़त्म हो जायेगी , जिससे
कि हज़ारो-सैकड़ो जरूरतमंद लोग फिर मुसीबत में पड़ जायेगे और इस बार उन्हें कोई
निकालने नहीं आएगा , जो लोग सलमान के जेल जाने के फैसले से खुश है वो मुहं
मोड़ के निकल लेंगे ,ध्यान भी नहीं देंगे
, मैं इन्ही सैकड़ो-हज़ारो के लिए दुःखी हूँ !
सिर्फ पैसो से ही
नहीं सलमान लगातार रक्तदान करते रहे है ,
अनाथ बच्चो से मिलकर
उन्हें खुश करते रहे है ! अपने प्रसंशको को अच्छे काम करने की सलाह देते रहे है , अपनी
खुद की "बोन मैरो" दान करके लोगो को जागरूक करते रहे है | सलमान
अपनी फिल्मो में नकारात्मक किरदार सिर्फ इसलिए नहीं करते कि कही उनसे कोई प्रशंसक
कुछ गलत ना सीख ले |
लेकिन प्रश्न उठता
है कि अगर कोई दान-पुण्य वाला व्यक्ति कोई अपराध करे तो उसे छोड़ दे ? ये
तो उस व्यक्ति के खिलाफ होगा जो उस अपराध का भोगी था !
थोडा विचार करने
पर ये समझ आता है कि सलमान खान का मामला थोडा अलग है , न्यायलय
के अनुसार सलमान का अपराध है कि वो बिना लाइसेंस के शराब पी कर गाडी चला रहे तो और
अनजाने में उन्होंने गाडी फूटपाथ पर चढ़ा दी जिससे एक आदमी मारा गया और चार लोग
घायल हो गए |
इससे ये समझ आता
है कि ये जानबूझ कर नही किया गया था ,
एक गलती थी जो किसी से भी
हो सकती थी | दिल्ली -बम्बई जैसे शहर में तो अक्सर ही रात में आप
शराब पिए लोगो को गाडी चलाते पाएंगे ,
उम्मीदन आपने भी कभी न
कभी शराब पी कर गाडी चालाई होगी बस आप सलमान की तरह बदकिस्मत नहीं थे कि गाडी उस
जगह फूटपाथ पर चढ़ा दे जहा कुछ लोग सो रहे हो !
लेकिन सलमान को
माफ़ किया तो भी इन्साफ नहीं होगा और जेल भेज दिया तो भी सैकड़ो-हज़ारो की ज़िन्दगी
खराब हो जायेगी , शायद कुछ अपनी ज़िन्दगी भी पैसो की कमी के कारण खो दे
! वैसे भारत में हर साल लगभग पांच लाख सड़क
दुर्घटनाएं होती है जिसमे लगभग १ लाख लोग अपनी जान गँवा देते है , इस
हिसाब से 2002 से अब तक लगभग 65
लाख दुर्घटनाएं हुयी है लेकिन आप कितनो के बारे में जानते है या सोचते है ?
लेकिन ये फैसला
महत्वपूर्ण है , मेरे ख्याल से
न्यायालय को किसी ऐसे उपाय और न्याय के साथ सामने आना चाहिए जिससे सलमान को
सजा भी मिल जाए और सलमान के दान करने का काम भी चलता रहे जिससे वो सैकड़ो-हज़ारो लोग
नई मुस्कुराती जिंदगी पा सके और दूसरी बात न्यायलय को वो फैसला भी लाना चाहिए
जिससे कि कोई दूसरा सलमान खान न बने |
मीठी कॉफ़ी
गन्ने का रस पीने वाले ,
कॉफ़ी समझ कहाँ पाते है !
कडवी कॉफ़ी मिलती है तो ,
बस चीनी भरते जाते है !
कॉफ़ी समझ कहाँ पाते है !
कडवी कॉफ़ी मिलती है तो ,
बस चीनी भरते जाते है !
Rangarv - The colours of Pride
आप क्या करते है जब आपका प्यारा तिरंगा फट जाता है तो ? उसे फेंक देते है ?
क्या ये सम्मानजनक तरीका है ?
तिरंगे को निष्क्रिय करने के तरीके को जानने के लिए ये लघु फिल्म देखे !
क्या ये सम्मानजनक तरीका है ?
तिरंगे को निष्क्रिय करने के तरीके को जानने के लिए ये लघु फिल्म देखे !
दिल्ली चुनाव
दिल्ली में फिर कोई खांस रहा है ,
ओह्हू ओहू
लगता है चुनाव आ रहा है
,
ओह्हू ओहू ,
नेता फिर आम का दिखावा कर रहे है ,
और कुछ आम, ख़ास बनने का बनने का दावा कर रहे है ,
ओह्हू ओहू !!
****
मुफ्त के कम्बल बटने लगे है ,
ओह्हू ओहू
महंगाई के बादल छटने लगे है ,
ओह्हू ओहू ..
दबे -कुचलो की फिर याद आई है लोगो को ,
और कुछ बेघर- घर-वापसी करने लगे है
ओह्हू ओहू !!
****
कुछ के ईमान बिक रहे है ,
ओह्हू ओहू ,
कुछ के भगवान् बिक रहे है ,
ओह्हू ओहू
कल देश बेचने वाले , आज जनता खरीद रहे है,
और खुद भोले इंसान बिक रहे है ,
ओह्हू ओहू !!!
सदस्यता लें
संदेश (Atom)