अधूरा हूँ अब तक

अधूरा हूँ अब तक,

तुम मुझे पूरा कर देना ,

मुस्कुराहट से अपनी 

मेरी ख़ुशियाँ भर देना !



मेरी उड़ान को 

हौसला देना आँखों से अपनी ,

हमारे ख़्वाबों को 

अपनी चाहतो से गढ़ देना !


अधूरा हूँ अब तक तुम मुझे पूरा कर देना ! 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अच्छा लगा तो बताओ , नहीं जमा तो भी बता दो यार !