इस बार बज़ट हिंदी में , क्युकि टैक्स सिर्फ अमीर आदमी नहीं देता !



भारत में बज़ट हर किसी के लिए ज़रूरी है क्युकि इस देश में हर कोई कर यानि की टैक्स दे रहा है , फिर वो चाहे सामान पर हो या आय पर ! अगर ये सबके लिए ज़रूरी है है तो ये उस भाषा में होना चाहिए जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग समझ पाए और जैसा कि हम जानते है कि हिंदी जानने वालो कि संख्या अंग्रेजी जानने वालो से पांच गुना ज्यादा है , वैसे भारत में लगभग हर व्यक्ति बोल पाए न पाए पर हिंदी समझ जरूर लेता है !

जब हिंदी की इतनी बड़ी पहुँच है तो फिर अंग्रेजी में भाषण क्यो ? क्या ये सिर्फ अमीरों के लिए है या ऊँचे दर्जे के लोगो के लिए है ? अगर नहीं तो क्यों नहीं इस बार बज़ट का भाषण हिंदी में हो ?

श्री जेटली जी स्वयं अच्छी हिंदी बोलते है तो फिर समस्या क्या है ? बोलने वाले को अच्छे से आती है , सुनने वाले को आती है तो फिर लाभ क्यों नहीं लिया जा रहा है ?

इस बार आप भी मांग करिए, पत्र लिखिए इस बात को अपने मित्रो तक ले जाइए और इस बार एक छोटा सा बदलाव कीजिये !





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अच्छा लगा तो बताओ , नहीं जमा तो भी बता दो यार !