"हरामखोर" लोग !


खुद को इन्सान कहते है
"हरामखोर" लोग !

जान ले कर बेजुबान की ,
बड़े बलवान बनते है 
"हरामखोर" लोग !

आंसु देख कर भावुक होतेै,
खून चख कर संवेदना-मान बनते है , 
"हरामखोर" लोग !

खुद की ऊँगली कट जाए तो हल्ला, 
पर गर्दन काट के दयावान बनते है
"हरामखोर" लोग !

कभी ताकत , कभी कुदरत का तर्क देते ,  
बुद्धि जीभ पर रखकर विद्वान बनते है
"हरामखोर" लोग !

खुद को इन्सान कहते है
"हरामखोर" लोग !

जान ले कर बेजुबान की ,
बड़े बलवान बनते है 
"हरामखोर" लोग !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अच्छा लगा तो बताओ , नहीं जमा तो भी बता दो यार !