तुतलाती जुबां में हमने ,
जब अपना मूंह खोला था
"माँ - अम्मा" कह के तब
हिंदी में ही बोला था !
अंग्रेजी स्कूलों में जब
समझ नहीं कुछ आता था ,
तब समझाने की खातिर
हिंदी में बतलाया जाता था !
प्रेमी से मिलकर जब
वापिस हम आया करते थे ,
याद करो तब भी तो हम
हिंदी में ही गाया करते थे !
उत्तर से दक्षिण तक
हिंदी ही तो साथी है ,
बोले न बोले कोई
पर समझ सभी को आती है !
देश से बाहर जाकर जब
लिखा हिंदी में पाया था
बड़े गर्व से उस अँगरेज़ को
मेरी भाषा है,
यह कह के बतलाया था !
देश जोडती , मान बढ़ाती
यही अपनी पहचान है
हिंदी, हिंद की भाषा है
इस पर हम सबको अभिमान है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अच्छा लगा तो बताओ , नहीं जमा तो भी बता दो यार !